 
			
				
			 
गुपचुप एक ऐसी प्रतियोगिता है जो सभी का मनोरंजन तो करती ही है, इसके साथ ये प्रतियोगी दल को अपनी अभिनय कला एवं आपसी तालमेल को प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर भी प्रदान करती है।
आमतौर पर इसमें दल का एक सदस्य उसे दिए गए एक शब्द या वाक्यांश को इशारों की मदद से अपने साथी सदस्यों को बतलाने की कोशिश करता है। 
 
प्रतियोगिता का मूल यह है कि अपनी वाणी के बजाय अपनी भाव-भंगिमा, अपने अभिनय से आपको खुद को इस तरह व्यक्त करना है कि आपके साथी तक आपकी बात पहुँच जाए ।    
 
			
				
			 
नियम एवं कानून :   
१. एक दल में एक ही कॉलेज के ठीक तीन लोगों का होना अनिवार्य है ।
  
२. प्रतियोगिता में काफी हद तक साधारण, मानक  "Dumb charades" के नियम लागू  होंगे लेकिन इनके इतर कई नए नियम भी रखे जा सकते हैं, जो मौके पर स्पष्ट कर दिए जायेंगे ।
 
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 2500 
2nd  Prize: Rs. 1200 
3nd  Prize: Rs. 800 
 
			
				
			 
यह वह मौका है जहाँ आप अपनी छिपी रचनात्मकता दिखा सकते हैं, अपने अन्दर छुपी काव्य प्रतिभा को प्रकट कर सकते हैं | प्रतिभागियों को एक वास्तविक स्वरचित हिन्दी कविता प्रस्तुत करनी होगी | उनमे से कुछ कवितायें अगले चरण के लिए चुनी जाएगी | यह एक व्यक्तिगत प्रतियोगिता है|
 
			
				
			 
नियम
प्रथम चरण :
1. आपको अपनी कोई भी स्वरचित कविता जो कि hindi में हो, उसकी ऑडियो फाइल hlc.antaragni14@gmail.com पर भेजनी है|
2. एक प्रतिभागी कितनी भी प्रविष्टियाँ भेज सकता है और एक कॉलेज से कितनी भी संख्या में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं | एक प्रतिभागी की केवल एक प्रविष्टि का चयन किया जाएगा|
द्वितीय चरण :
1. पहले चरण क बाद चयनित प्रतियोगी को निश्चित समय में दिए गए विषय पर एक कविता लिखनी होगी|
2. अंतिम चरण के चयन के लिए प्रथम चरण का 30 प्रतिशत और द्वितीय चरण का 70 प्रतिशत लिया जाएगा|
तृतीय चरण :
1. चरण 2 में चयनित प्रतिभागीओं को दर्शको के सामने 12 October को मंच पर अपनी कविता का वाचन करना है|
2. तृतीय चरण में आप अपनी कोई भी स्वरचित कविता सुना सकते है |
3. प्रस्तुति, सस्वर वाचन और कविता में निहित विचारो के आधार पर निर्णायकों द्वारा निर्णित किया जाएगा| 
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 5000 
2nd  Prize: Rs. 2500 
3rd  Prize: Rs. 1500 
 
			
				
			 
इस प्रतियोगिता में आपको कहानी लिखनी भी होगी और सुनानी भी| हर कहानी एक इंसान के अन्दर छुपे भिन्न किरदारों में से किसी एक की होगी|
एक दल में ठीक दो लोग होने चाहिए|
 
			
				
			 
नियम :
एक दल में अधिकतम दो लोग हो सकते हैं| एक कॉलेज से कितने भी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं|
प्रथम चरण :
नीचे दिए गये लिंक कहानियों के विषय हैं| इन पांच में से किसी एक विषय को नीव मानकर एक दिलचस्प कहानी लिखनी है| यह कहानी का कोई छोटा सा अंश आपको रिकॉर्ड कर के अपनी ऑडियो फाइल हमें hlc.antaragni14@gmail.com पर भेजनी है|
http://goo.gl/xvtjd2
द्वितीय चरण :
चयन हो जाने पर आपको 10 October शाम 6 बजे तक हमें हमारे डेस्क पर देना होगा| यह कहानी अधिकतम 15 मिनट की होनी चाहिए| इस चरण के बाद सिर्फ 6-8 टीम ही अगले चरण में हिस्सा लेंगे|
तृतीय चरण :
इस चरण में आपको प्रथम चरण में लिखी हुई कहानी को मंच पर पढ़ना होगा| आप चाहे तो पाठन करते वक्त background music का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| इस काम के लिए अपने दल के दूसरे प्रतिभागी की मदद लें| ध्यान रहे की 15 मिनट की समय सीमा के बाद आपकी माइक बंद कर दी जाएगी| प्रतिभागी से अनुरोध है कि कहानी सुनाते वक्त इसे और प्रभावी बनाने के लिए मौखिक भाव और ध्वनि अधिमिश्रण का ही इस्तेमाल करें |
## अन्य नियम-कानून प्रतियोगिता के समय स्पष्ट किये जायेंगे।
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs.5000 
2nd  Prize: Rs. 2500 
3rd  Prize: Rs. 1500 
 
			
				
			 
इस प्रतियोगिता में आपको एक फिल्म दिखाई जाएगी| उसके बाद आपको उस फिल्म की समीक्षा लिखनी है| आपको समीक्षा में फिल्म के हर पहलू पर प्रकाश डालना होगा| 
 
			
				
			 
नियम : 
यह एक व्यक्तिगत प्रतियोगिता है और एक कॉलेज से किसी भी संख्या में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं|
चरण 1
इस चरण में आपको निम्न में से किसी एक फिल्म की समीक्षा, ३०० शब्दों में लिखकर, हमें hlc.antaragni14@gmail.com पर भेजना होगा| 
a) Rang de Basanti
b) Queen
c) Anand
चरण 2
इस चरण में आपको एक फिल्म दिखाई जाएगी जिसकी आपको समीक्षा लिखनी होगी|
## अन्य नियम-कानून प्रतियोगिता के समय स्पष्ट किये जायेंगे।
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 2500 
2nd  Prize: Rs. 1200 
3rd  Prize: Rs. 800 
 
			
				
			 
ये प्रतियोगिता हिंदी व्याकरण, शब्द शक्ति एवं साहित्य पर आधारित प्रश्नो से आपके हिंदी कौशल की परीक्षा लेगी ।  
साहित्य के अति विशिष्ट ज्ञान की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है । ऑडियो-विसुअल राउंड्स से आपकी तर्क शक्ति की भी परख होगी ।  
 
			
				
			 
नियम एवं कानून :
१. प्रतियोगिता को दो चरणो में विभाजित किया गया है । पहले चरण के प्रदर्शन के आधार पर दूसरे चरण के प्रतिभागियो का चयन किया जाएगा । 
२. एक कॉलेज से कितने भी दल भाग ले सकते है । एक दल में अधिकतम ३ सदस्य हो सकते है । 
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 3000 
2nd  Prize: Rs. 1500 
3nd  Prize: Rs. 1000 
 
			
				
			 
आप को दिए गए विषय के सम्बन्ध में अल्प समय में सोच कर एक सरल और तार्किक तरीके में अपने विचारों को व्यक्त करना होगा |
 
			
				
			 
नियम : 
यह एक व्यक्तिगत प्रतियोगिता है और एक कॉलेज से किसी भी संख्या में  प्रतिभागी  भाग ले सकते हैं|
चरण 1
इस चरण में आपको निम्न में से किसी एक विषय पर अपने विचार रखते हुए एक ऑडियो फाइल हमें hlc.antaragni14@gmail.com पर भेजना होगा| 
a) आज़ादी भारत की, लोगों तक
b) हमने क्या सीखा आपदाओं से
c) ध्रुवीकरण की राजनीति
चरण 2
इस दौर में एक आशुभाषण प्रतियोगिता होगी| 
प्रत्येक प्रतिभागी को ३० सेकंड विषय पर सोचने के लिए दिए जायेंगे और फिर २ मिनट में विचार व्यक्त करने होंगे |
प्रत्येक प्रतिभागी को निर्धारित समयावधि की समाप्ति के पश्चात ९० सेकंड की अनुग्रह अवधि दी जाएगी |अनुग्रह अवधि की समाप्ति के पश्चात भी बोलने पर आपके अंक काटे जा सकते हैं |
चरण 3 :
 
यह भी एक आशुभाषण है परन्तु सामान्य आशुभाषण नहीं उससे कहीं अधिक |
शेष नियम पहले चरण के बाद बताये जायेंगे |
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs.2500 
2nd  Prize: Rs. 1200 
3rd  Prize: Rs. 800 
 
			
				
			 
आपने न्यूज चैनलों पर विविध प्रकार के पैनल शो देखे होंगे | आमने सामने भी कुछ वैसी ही प्रतियोगिता है जिसमें आपकी समूह चर्चा और वाद विवाद जैसे विषयो में हुनर की परीक्षा होगी|
 
			
				
			 
नियम:
यह एक व्यक्तिगत प्रतियोगिता है परन्तु एक कॉलेज से कितने भी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं|
चरण 1
इस चरण में आपको  निम्न में से किसी एक विषय पर अपने विचार रखते हुए एक ऑडियो फाइल हमें hlc.antaragni14@gmail.com पर भेजना होगा| 
a) आज़ादी भारत की, लोगों तक
b) हमने क्या सीखा आपदाओं से
c) ध्रुवीकरण की राजनीति
चरण 2
समूह-चर्चा
समूह चर्चा में प्रतिभागियों को ८-८ के समूह में बाँट दिया जायेगा
उन्हें चर्चा के लिए एक विषय दिया जायेगा
प्रतिभागियों से एक निष्कर्ष तक पहुँचने की आशा की जाती है
इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रदर्शन के आधार पर १२ प्रतिभागी अंतिम चरण के लिए चुने जायेंगे |
चरण 3
पैनल चर्चा -
समाज के विभिन्न वर्गों से भिन्न- भिन्न विचारों के लोगों एवं एक पैनल कोर्डिनेटर की एक पैनल बनाई जायेगी | पैनल चर्चा का विषय थोड़े समय पहले दिया जायेगा | प्रत्येक प्रतियोगी को उसका किरदार प्रचयन से, प्रथम चरण के परिणाम के घोषित होने के बाद दिया जायेगा |
पैनल कोर्डिनेटर का यह परम कर्तव्य है की प्रत्येक प्रतियोगी को अपने विचार व्यक्त करने का समान अवसर दे एवं यह सुनिश्चित करें क़ि प्रतियोगिता दिए गए समय अंतराल में पूर्ण हो |साथ ही साथ वह जनता को प्रदर्शित करता हुआ जनता के सवाल पैनल के सदस्यों से पूछे |उसका कार्य न्यूज रिपोर्टर के समान होना चाहिए |
निर्णय प्रतियोगी के प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किये गए विचारों पर आधारित होगा | पैनल कोर्डिनेटर एवं अन्य पैनल सदस्यों के लिए निर्णय समान एवं निष्पक्ष होगा | 
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 4500 
2nd  Prize: Rs. 2300 
3rd  Prize: Rs. 1200 
 
			
				
			 
jiitebug intoduction
 
			
				
			 
Rules & regulations: 
1. Team size: min 5 and max 12
The event consists of 2 rounds:
ROUND 1: ELIMINATION
1. Participant teams get to perform their prepared street dance sequence.
2. Time limit: 6-10 minutes(length of music track).
3. Live music is not allowed.
4. Props are allowed.
5. Deviating from the dance style can lead to negative marking.
6. Hindi Bollywood music is strongly discouraged, it can lead to negative marking.
7. The dance floor will be a preferably rectangular one in an open arena.
ROUND 2: FACE-OFF
1. Out of all participants, 4 teams will qualify for this round and will play 2 matches per team in total.
2. This round comprises of teams taking part in street/hip-hop battle against randomly chosen opponents.
3. Each battle would be of 6 minutes with the two teams performing for 30 seconds alternately.
4. At least 1 team member must occupy the stage during the performance of respective teams.
5. It is strictly notified that the face-off is a hip-hop battle and deviation from hip-hop might result in negative marking.
6. Division of a team’s performance time amongst all team members is expected and will be included in the judging criteria.
Judging criteria:
 
* Following is the weightage to be given to both rounds of the event:- 
Round 1:- 50%
 
Round 2:- 50%
*Judging criteria includes synchronization, choreography, stage utilization, costumes, energy level, prop usage, stage coverage, innovation, presentation, and overall impact on the crowd.
 
(For FACE-OFF, crowd support and most of all for overshadowing opposite team.)
 
**In case of conflicts, decision of the judges would be considered final.
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 10000 
2nd  Prize: Rs. 5000 
3rd  Prize: Rs. 3000 
 
			
				
			 
jiitebug intoduction
 
			
				
			 
Rules & regulations: 
1. Team size: min 5 and max 12
The event consists of 2 rounds:
ROUND 1: ELIMINATION
1. Participant teams get to perform their prepared street dance sequence.
2. Time limit: 6-10 minutes(length of music track).
3. Live music is not allowed.
4. Props are allowed.
5. Deviating from the dance style can lead to negative marking.
6. Hindi Bollywood music is strongly discouraged, it can lead to negative marking.
7. The dance floor will be a preferably rectangular one in an open arena.
ROUND 2: FACE-OFF
1. Out of all participants, 4 teams will qualify for this round and will play 2 matches per team in total.
2. This round comprises of teams taking part in street/hip-hop battle against randomly chosen opponents.
3. Each battle would be of 6 minutes with the two teams performing for 30 seconds alternately.
4. At least 1 team member must occupy the stage during the performance of respective teams.
5. It is strictly notified that the face-off is a hip-hop battle and deviation from hip-hop might result in negative marking.
6. Division of a team’s performance time amongst all team members is expected and will be included in the judging criteria.
Judging criteria:
 
* Following is the weightage to be given to both rounds of the event:- 
Round 1:- 50%
 
Round 2:- 50%
*Judging criteria includes synchronization, choreography, stage utilization, costumes, energy level, prop usage, stage coverage, innovation, presentation, and overall impact on the crowd.
 
(For FACE-OFF, crowd support and most of all for overshadowing opposite team.)
 
**In case of conflicts, decision of the judges would be considered final.
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 10000 
2nd  Prize: Rs. 5000 
3rd  Prize: Rs. 3000 
 
			
				
			 
jiitebug intoduction 10
 
			
				
			 
Rules & regulations: 
1. Team size: min 5 and max 12
The event consists of 2 rounds:
ROUND 1: ELIMINATION
1. Participant teams get to perform their prepared street dance sequence.
2. Time limit: 6-10 minutes(length of music track).
3. Live music is not allowed.
4. Props are allowed.
5. Deviating from the dance style can lead to negative marking.
6. Hindi Bollywood music is strongly discouraged, it can lead to negative marking.
7. The dance floor will be a preferably rectangular one in an open arena.
ROUND 2: FACE-OFF
1. Out of all participants, 4 teams will qualify for this round and will play 2 matches per team in total.
2. This round comprises of teams taking part in street/hip-hop battle against randomly chosen opponents.
3. Each battle would be of 6 minutes with the two teams performing for 30 seconds alternately.
4. At least 1 team member must occupy the stage during the performance of respective teams.
5. It is strictly notified that the face-off is a hip-hop battle and deviation from hip-hop might result in negative marking.
6. Division of a team’s performance time amongst all team members is expected and will be included in the judging criteria.
Judging criteria:
 
* Following is the weightage to be given to both rounds of the event:- 
Round 1:- 50%
 
Round 2:- 50%
*Judging criteria includes synchronization, choreography, stage utilization, costumes, energy level, prop usage, stage coverage, innovation, presentation, and overall impact on the crowd.
 
(For FACE-OFF, crowd support and most of all for overshadowing opposite team.)
 
**In case of conflicts, decision of the judges would be considered final.
 
			
				
			 
 1st Prize: Rs. 10000 
2nd  Prize: Rs. 5000 
3rd  Prize: Rs. 3000 
 
			
				
			 
			                          
			                         
Caravan :
 Judges and participants get free subscriptions
Mantavya
10 free subscription of Mantavya, a literary magazine, to the winners of Kirdaar and Kavyanjali and a chance to get published in it. 3 participants will get a novel, Bakhedapur, written by the editor of Mantavya.
 
			
				
			 
 Kumar Prem 9621283838  
 Ashish Shukla 7309685848  
 Shubham Kumar 8953441454 
Aayush Sultania 7753920896
